जम्मू। जम्मू कश्मीर में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से हालात बदतर होते जा रहे हैं। व्यवस्थाएं अब खुद वेंटिलेटर पर जाने लगीं हैं तो उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को कमान संभालनी पड़ी है। अब उप राज्यपाल ने आज रात 8 बजे से पूरे प्रदेश में 36 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इसे आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, यह हालात पर निर्भर करता है।
इसके अलावा शहर में जगह-जगह पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बिना मास्क पहनकर बाजारों में घूम रहे लोगों को जुर्माना भी कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से बार-बार सभी को शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने की अपील की जा रही है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग सरकार द्वारा तयशुदा एसओपी का पालन नहीं कर रहे हैं।