ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट के 32 मामले मिल चुके हैं। वहीं राजस्थान में 17 मामले मिले हैं। इसके अलावा केरल (5), गुजरात (4), कर्नाटक (3), आंध्र प्रदेश (1), तेलंगाना (2), पश्चिम बंगाल (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) है।