Corona virus : कलबुर्गी में एक व्यक्ति की मौत के बाद 44 लोगों को पृथक इकाई में रखा

शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (16:51 IST)
फाइल फोटो
कलबुर्गी (कर्नाटक)। कर्नाटक के कलबुर्गी में मंगलवार रात कोरोना वायरस (Corona virus) समेत विभिन्न रोगों के कारण एक व्यक्ति की मौत के बाद, उसके संपर्क में आए 44 लोगों को पृथक इकाई में रखा गया है। जिला अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कलबुर्गी के उपायुक्त शरत बी. ने कहा कि उनमें से 31 लोगों को अधिक खतरे वाली जबकि 13 लोगों को कम खतरे वाली श्रेणी में रखा गया है। अधिक खतरे वाले लोगों को यहां ईएसआईसी अस्पताल भेजा जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिवार के 4 सदस्यों में फ्लू के लक्षण दिखाई दिए थे और उनके लार के नमूनों को जांच के लिए बेंगलुरु भेज दिया गया है।

इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि 29 जनवरी से 29 फरवरी तक सऊदी अरब की यात्रा पर रहे व्यक्ति की मौत एक से ज्यादा बीमारियों के कारण हुई है और उसके कोरोना वायरस से भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी