इन्दौर में फिर Corona का कहर, 482 नए पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (01:49 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे सुंदर और स्वच्छ महानगर में शुमार इंदौर (Indore news) में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर देखने को मिला, जब 482 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। नए मरीजों के सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार के पार चला गया है। शहर में मंगलवार को 6 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 608 पर पहुंच गई है।  
 
उक्त जानकारी देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार शहर में 3713 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 3196 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 482 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 हजार 289 हो गई है।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि मंगलवार को 2204 सैंपल स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं। अभी तक 3 लाख 22 हजार 132 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। उन्होंने कहा कि 6 अक्टूबर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 68265 है। 
 
मंगलवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 145 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 22127 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 4554 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख