अमेरिका के मिसिसिपी के 8 सांसद कोरोनावायरस से संक्रमित निकले

बुधवार, 8 जुलाई 2020 (12:23 IST)
जैकसन (मिसिसिपी)। अमेरिका के मिसिसिपी के कम से कम 8 सांसदों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से लेफ्टिनेंट गवर्नर डेल्बर्ट होजमैन और हाउस स्पीकर फिलिप गुन पहले ही कोरोनावायरस से संक्रमित होने की घोषणा कर चुके हैं।
ALSO READ: WHO ने 'हवा से कोरोनावायरस फैलने' के सबूतों को स्वीकार किया
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. थोमस डोब्स ने कहा कि मंगलवार को कैपिटोल के कर्मचारियों और सांसदों के बीच कोरोनावायरस के कम से कम 11 संदिग्ध मामले थे। डोब्स ने कहा कि घातक वायरस राज्य में पार्टी और अन्य संगोष्ठियों में फैल रहा है।
 
उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने और लोगों के एक-दूसरे के काफी नजदीक खड़े होने की वजह से संक्रमण के मामले राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी