भारत में कोविड 19 के मामले बढ़कर 7,42,417 हुए, कुल 20642 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के 22,752 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 7,42,417 हो गई जबकि इस संक्रमण से 482 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 20,642 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 4,56,830 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,64,944 लोगों का इलाज जारी है। अधिकारी ने कहा कि मरीजों के ठीक होने की दर करीब 61.53 प्रतिशत है।