मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 325 नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 258 मामले केरल से और 17 मामले पश्चिम बंगाल से हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,82,876 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र के 1,41,581 लोग, केरल के 48,895 लोग, कर्नाटक के 38,357 लोग, तमिलनाडु के 36,814 लोग, दिल्ली के 25,121 लोग, उत्तरप्रदेश के 22,916 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,827 लोग थे।