मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता की ओर बढ़ रही है, लेकिन इस बारे में सिर्फ विशेषज्ञ ही स्पष्ट बता पाएंगे। उन्होंने कहा कि पांचवां सीरो सर्वेक्षण 15 से 23 जनवरी के बीच किया गया था। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वेक्षण है।
मंत्री ने कहा कि मामलों की संख्या, मौतों की संख्या और अस्पताल में दाखिल किए जाने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि लोगों को 'कोविड-19 उचित व्यवहार' अपनाना चाहिए और कुछ और महीनों तक मास्क लगाना चाहिए।