एसोचैम ने किया टीकाकरण की उम्र घटाने के फैसले का स्वागत, कहा- इससे लोगों का भरोसा बढ़ेगा

Webdunia
मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (22:09 IST)
नई दिल्ली। उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि सरकार का एक मई से 18 साल से अधिक की आयु के सभी लोगों के लिए कोविड टीकाकरण को खोलने से मुश्किलों से जूझ रहे लोगों का भरोसा कायम करने में मदद मिलेगी।

ALSO READ: क्यों जरूरी है 18 से ऊपर वालों को Corona Vaccine?

 
एसोचैम ने मंगलवार को बयान में कहा कि टीकाकरण तेज होने से कोविड-19 के मामले घटेंगे और अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार रफ्तार पकड़ सकेगा। इससे लोगों की आजीविका को बचाने में मदद मिलेगी। चैंबर ने कहा कि और वैक्सीन कैंडिडेट को मंजूरी की प्रक्रिया तेज करना टीकाकरण को व्यापक करने की दृष्टि से एक निर्णायक उपाय है। एसोचैम ने कहा कि टीकाकरण की आयु को घटाकर 18 साल करने से मुश्किल हालात का सामना कर रहे लोगों का भरोसा कायम किया जा सकेगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख