कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सोमवार देर रात कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।
फैंस के बीच दादा के नाम से लोकप्रिय गांगुली को वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया है। उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है।
गांगुली को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। जैसे ही सौरव गांगुली के कोरोना संक्रमित होने की खबर से उनके समर्थकों में चिंता दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर उन्हें 'गेट वैल सून' कहा जा रहा है।