बाइडन प्रशासन के निर्णय से किराएदारों को मिली राहत, 3 अक्टूबर तक घर से निकाले जाने पर रोक

Webdunia
बुधवार, 4 अगस्त 2021 (10:54 IST)
प्रमुख बिंदु
वॉशिंगटन। अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने राष्ट्रव्यापी निष्कासन पर नई रोक लगाई है, जो 3 अक्टूबर तक लागू रहेगी। यह राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन की उन आलोचनाओं को दूर करने की कवायद का हिस्सा है कि वह महामारी के वक्त किराएदारों को घरों से निकाले जाने दे रही है।
 
मंगलवार को जारी नई रोक से लाखों किराएदारों को मदद मिल सकती है, क्योंकि कोरोनावायरस का डेल्टा स्वरूप फैल रहा है और राज्यों की संघीय किराया सहायता जारी करने की गति धीमी है। दरअसल अमेरिका अपने उन किराएदारों को धन मुहैया कराता है, जो किराया देने में असमर्थ होते हैं तथा यह निधि मकान मालिकों को दी जाती है।

ALSO READ: बाइडन बोले, भारत जैसे देशों को खुद Vaccine उत्पादन में सक्षम बनाने की कोशिश कर रहा अमेरिका
 
बाइडन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंगलवार दोपहर को बेदखली पर नए प्रतिबंध की घोषणा नहीं की और इसकी जिम्मेदारी सीडीसी पर डाल दी। बाइडन ने पत्रकारों से कहा कि मुझे उम्मीद है कि नई रोक लगने जा रही है। इस रोक से उदारवादी डेमोक्रेटिक सांसदों के साथ गतिरोध को दूर करने में मदद मिल सकती है, जो राष्ट्रपति से किराएदारों को उनके घरों में ही रहने देने के लिए शासकीय कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
 
अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा कि यह अत्यधिक राहत का दिन है तथा अमेरिका में अंसख्य परिवारों की बेदखली और सड़कों पर निकाले जाने का डर खत्म हो गया है। मदद हो गई है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा था कि संघीय सरकार ने किराएदारों को उनके घरों में रहने देने के लिए 46.5 अरब डॉलर दिए हैं। उसने लेकिन राज्यों एवं शहरों पर 'धीमी कार्रवाई' करने का आरोप लगाया है जो इस सहायता राशि को उन किराएदारों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं जिनकी आजीविका के साधन वैश्विक महामारी के कारण छिन गए हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख