टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ नेताओं और स्वास्थ्यकर्मियों ने कोविड-19 वैक्सीन का तीसरा डोज हासिल कर लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्यकर्मियों ने शहर के अलग-अलग अस्पतालों में Co-win पर रजिस्ट्रेशन या अलग नंबर का इस्तेमाल कर तीसरा डोज हासिल किया।
इस सूची में ऐसे डॉक्टर शामिल है, जिन्होंने फरवरी तक दोनों डोज हासिल कर लिए थे और जांच में एंटीबॉडीज के स्तर में कमी मिली। इसके अलावा एक युवा राजनेता, उनकी पत्नी और स्टाफ के सदस्यों ने बूस्टर डोज ले लिया है।