ब्रिटेन ने ‍किया कोरोना Vaccine के 9 करोड़ और डोज का करार

Webdunia
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (16:32 IST)
लंदन। ब्रिटेन ने कोरोनावायरस (कोविड-19) वैक्सीन के 9 करोड़ और डोज के लिए शुक्रवार को करार किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस वैक्सीन को बेल्जियम की दवा कंपनी जैनसिन और अमेरिका की बॉयोटेक कंपनी नोवावैक्स विकसित कर रही है।

इसके साथ ही ब्रिटेन छह प्रायोगिक वैक्सीन के लिए ऑर्डर देने वाला देश बन गया है। ब्रिटेन अब तक कुल मिलाकर कोरोनावायरस वैक्सीन के 34 करोड़ डोज का करार कर चुका है।

वैक्सीन के इतने डोज के करार के बाद ब्रिटेन में प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन के पांच डोज दिए जा सकते हैं। अधिकांश वैक्सीन के केवल दो डोज देने की ही आवश्यकता होती है।

विश्व में अधिकतर वैक्सीन के परीक्षणों की असफलताओं के बीच ब्रिटेन सरकार इस उम्मीद में इतने वैक्सीन का करार कर रही है ताकि इनमें से कम से कम एक सुरक्षित और प्रभावित साबित हो जाए। वैक्सीन के लिए भुगतान की जा रही धनराशि को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ है।(वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख