कोरोनावायरस के कारण शिकागो मैराथन रद्द, 45 हजार धावक भाग लेते हैं इसमें

मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (10:13 IST)
शिकागो। कोरोनावायरस महामारी के दौरान धावकों, दर्शकों और स्वयंसेवकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिकागो मैराथन रद्द कर दी गई है। मैराथन के आयोजकों और शहर के अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए 11 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण होता।
ALSO READ: Airborne Corona: क्‍या हवा में फैल रहा कोरोना, क्‍या है डब्‍लूएचओ की नई गाइड लाइन
शिकागो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां वायरस से संक्रमित 55,184 मामले सामने आए हैं जिनमें से 2,682 ने अपनी जान गंवाई। शिकागो मैराथन पर आमतौर पर 45,000 धावक भाग लेते हैं और इसे देखने के लिए लगभग 10 लाख दर्शक उपस्थित रहते हैं।
 
इससे पहले 1 नवंबर को होने वाली न्यूयॉर्क सिटी मैराथन को भी रद्द कर दिया गया था। बोस्टन मैराथन का आयोजन 20 अप्रैल को होना था। इसे पहले 14 सितंबर तक स्थगित किया गया था लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी