योगी का फरमान, कोई भूखा न रहे और कोई भी गरीब भूखा न सोए

अवनीश कुमार

शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (14:27 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना महामारी से लड़ रहे आम लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और प्रदेश का कोई भी गरीब भूखा न सोए, इसको लेकर दिन-रात एक करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सारी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।
ALSO READ: जानिए कि किसको मिलेगा उत्तरप्रदेश में एक माह का नि:शुल्क राशन?
इसी के चलते आज शनिवार को मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को फरमान सुनाते हुए कहा कि किसी भी कीमत में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर फोन पर नहीं सुनना चाहता हूं कि अभी भोजन नहीं पहुंचा है। अगर ऐसी शिकायतें आती हैं तो जवाबदेही सीधे तौर पर जिलाधिकारी की ही होगी।
 
बताते चलें कि आज शनिवार को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश की 23 करोड़ जनता का हित मेरी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी की जिम्मेदारी है कि कोई भूखा न रहे। बिना भेदभाव के सब तक भोजन और राशन पहुंचे।
 
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में सुबह 10 से 2 बजे के बीच दोपहर का खाना पहुंच जाए और शाम को 6 से 8 के बीच रात का भोजन पहुंच जाए। इसकी जिम्मेदारी समस्त जिले के जिलाधिकारियों की है।
 
उन्होंने कहा कि मैं हेल्पलाइन के फोन पर यह नहीं सुनना चाहता हूं कि अभी भोजन नहीं पहुंचा है। अगर कहीं भी भोजन पहुंचने में विलंब हुआ तो सीधे जिलाधिकारियों की जवाबदेही तय करूंगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी