Coronavirus Third Wave : कोरोनावायरस की तीसरी लहर, IGIB चीफ ने कहा- बच्चों में संक्रमण का खतरा है, लेकिन
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। तीसरी लहर को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह बच्चों को प्रभावित करेगी। बच्चों में कोरोनावायरस संक्रमण फैलने का खतरा है लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं होगा। यह बात इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने कही।
इससे पहले एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि कोविड-19 की आगामी लहर में बच्चों में काफी संक्रमण फैलेगा या उनमें ज्यादा मामले आएंगे। उन्होंने कहा कि पहले एवं दूसरे चरण के आंकड़ों से पता चलता है कि बच्चे सामान्य तौर पर कोविड-19 से सुरक्षित हैं और अगर उनमें संक्रमण हो भी रहा है तो यह मामूली है।(भाषा)