केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बहुत तेज है। आज दिल्ली में 22 हजार से ज्यादा केस सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस लहर में मौत बहुत कम हो रही है, लोगों को अस्पताल जाने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है।
सीएम ने कहा कि दिल्ली वालों को घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। मास्क लगाएंगे तो लॉकडाउन नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, तुरंत लगवा लें।
पिछले साल केजरीवाल सरकार के अधिकतर मंत्री कोविड से संक्रमित हो गए थे। इनमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शामिल हैं।