बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित

Webdunia
गुरुवार, 2 जून 2022 (12:38 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस की अं‍तरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोनिया की कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ दौरा रद्द कर दिल्ली लौट आई।
 
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार, सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए कोविड टेस्ट में वे पॉजिटिव आईं।
 
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सोनिया से जिन नेताओं ने मुलाकात की थी, उनमें से भी कई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
 
Koo App
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने 8 जून को दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख