सोनिया गांधी के बयान पर कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी। सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस की ओर से बार-बार मांग किए जाने के बावजूद केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय प्रवासियों को मुफ्त में घर भेजने से बचते रहे।
सोनिया गांधी ने कहा कि यह अत्यंत दु:ख की बात है कि केंद्र सरकार, रेलवे संकट की इस घड़ी में प्रवासियों से ट्रेन टिकट का शुल्क वसूल रहे हैं। प्रवासी श्रमिकों द्वारा टिकट के पैसे वसूले जाने के बाद राजनीति गर्मा गई है। विपक्षी दल के नेता इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।