3 दिन में दूसरी बार कोरोना के 1 लाख से ज्यादा नए मामले, इन 10 जिलों में सबसे ज्यादा कहर

बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (10:02 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की बढ़ती रफ्तार से सरकार के साथ ही आम आदमी भी हैरान है। पिछले 24 घंटों में 1,15,736 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 630 लोगों की मौत हो गई। 3 दिन में दूसरी बार कोरोना के 1 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है।

ALSO READ: गुजरात में कोरोना से हाल बेहाल, 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,15,736 नए मामले सामने आए, 59,856 लोगों को इस बीमारी से निजात मिली जबकि 630 लोग मारे गए। अब तक इस महामारी से 1,28,01,785 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 8,43,473 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,66,177 लोग मारे जा चुके हैं।

6 अप्रैल को देश में 96,982 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे और 478 लोग मारे गए थे। इस एक दिन पहले कोरोना ने 103558 लोगों को अपनी चपेट में लिया था। 5 अप्रैल को महामारी की वजह से 446 लोगों की मौत हुई थी।
 
देश में पिछले 3 दिनों में कोरोनावायरस का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्‍ट्र के साथ ही छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी हाल बेहाल है। इन 3 दिनों में देश में 3,16,276 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1554 लोगों की मौत हो गई। पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, नासिक, बेंगलुरु शहर, औरंगाबाद, अहमदनगर, दिल्ली और दुर्ग में कोरोना सबसे ज्यादा कहर ढा रहा है।
 
केन्द्र सरकार ने भी कहा कि कोविड-19 बहुत तेज गति से फैल रहा है एवं महामारी की तीव्रता भी बढ़ी है तथा इसे देखते हुए अगले 4 सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि मामले तेजी से बढ़ने से देश में महामारी के हालत और खराब हुए हैं और आबादी का एक बड़ा हिस्सा संक्रमण के प्रति संवेदनशील है।

ALSO READ: Covid 19 India News: कोरोना को लेकर सरकार की चेतावनी, अगले 4 हफ्ते रहेंगे काफी भयावह, लापरवाही पड़ेगी भारी
उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने के हथियार वहीं हैं। कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करना, निरुद्ध क्षेत्रों की पहचान, जांच आदि को और प्रभावी तरीके से लागू किया जाना चाहिए, चिकित्सा ढांचे में सुधार और टीकाकरण अभियान तेजी से चलाए जाने की जरूरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी