Corona Live Updates : दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 लाख के पार

Webdunia
शनिवार, 30 मई 2020 (20:15 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 6,101,650 हो चुका है, जबकि यह वायरस 369,076 लोगों की जान ले चुका है। भारत में भी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 हजार से अधिक हो गई है जबकि इससे संक्रमितों का आंकड़ा 181,827 पर आ गया है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
- गुजरात सरकार ने लॉकडाउन में ढील की घोषणा की, बस सेवा होगी बहाल
- जम्मू कश्मीर में कोविड-19 संक्रमण के मामले 177 बढ़कर 2,341 हुए
- गुजरात में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा, संक्रमण के 412 नए मामले
- कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी के बावजूद बांग्लादेश में कार्यालय खुलेंगे, परिवहन सेवाएं शुरू होंगी
- खुदरा कारोबारियों तथा दुकानदारों के संगठनों ने 8 जून से मॉल्स और शॉपिंग सेंटर खोलने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है
- दिल्ली में 1 दिन में 1,163 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 18 हजार के पार
- तमिलनाडु में कोविड-19 के 938 नये मामले, 6 और लोगों की मौत
- प्रयागराज में कोरोना के चार नए मरीज मिले, कुल संख्या 86 पहुंची
- पश्चिम बंगाल में कोविड-19 मरीजों की संख्या पांच हजार के पार, अब तक 237 की मौत
- नेपाल में कोविड-19 के 189 मामले सामने आए, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,400 के पार
- कर्नाटक में कोविड-19 के 141 नये मामले, एक और व्यक्ति की मौत
- पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 जून से टीवी और सिनेमा निर्माण कार्य को मंजूरी दी। 
- पश्चिम बंगाल में और छूट और शर्तों के साथ लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ी।
- गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 5 की गाइडलाइन जारी कर दी है। इसे लॉकडाउन न कहते हुए अनलॉक-1 कहा 
गया है। यह 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा।
- इसमें चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को खोला जाएगा। देश में अनलॉक के तीन फेज होंगे। इन 3 फेज में देश 
को पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी। राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन को निर्णय लेने के अधिकार 
दिए जाएंगे।
- हालांकि कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां जारी रहेंगी। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। देश में लागू 
लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को आखिरी दिन है।
- धार्मिक स्थल 8 जून से शर्तों के साथ खुलेंगे। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की इजाजत। होटल, रेस्टोरेंट, मॉल 8 जून से खुलेंगे। 
- बार-पब बंद रहेंगे। स्कूल- कॉलेज खोलने का फैसला राज्य सरकारें करेंगी।
- मध्यप्रदेश में 15 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, शिवराजसिंह का ऐलान
- बिहार में 150 नए कोरोना नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3509 हो गई है। 
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं और 1 पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत हुई है। 
- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2,325 है, अब तक कोरोना वायरस से 26 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।
- हिमाचल में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 300 से अधिक हुई
- सिंगापुर में कोविड-19 के 506 नए मामले। 
- अमेठी में कोरोना के 36 नए संक्रमित मिले।
-एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सेनिटाइजेशन के लिए दिल्ली सचिवालय सील।
-आधे रास्ते से वापस आई वंदे भारत मिशन के तहत दिल्ली से मास्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट। पायलट कोरोना संक्रमित।
-आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 70 नए मामले, अब तक 2944 संक्रमित
-कठुआ में पुलिसकर्मी Corona संक्रमित, थाना बंद
-नासिक में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए
-प्रयागराज में कोरोना वार्ड से छुट्टी के बाद व्यक्ति की सांस की बीमारी से मौत
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 1 और मौत, 49 नए मामले
-देश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में रिकॉर्ड 265 लोगों की मौत और 7,964 नए मामले सामने आए। -संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,971 हुई, संक्रमण के कुल मामले 1,73,763 पर पहुंचे
-तेलंगाना के करीमनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के डर के कारण बेटों ने 80 वर्षीय मां को घर में प्रवेश करने से रोक दिया
-नोएडा में निजी प्रयोगशालाओं में हुई जांच में 8 लोगों की रिपोर्ट गलत निकली। पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन जब उनकी सरकारी प्रयोगशालाओं में दोबारा जांच कराई गई तो रिपोर्ट नेगेटिव निकली।
-बिहार लौटने वाले कई श्रमिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संक्रमण रोकने के लिए हाल में आए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में पहले से रह रहे कामगारों से अलग रखने को कहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख