इंदौर में फिर सिर उठाने लगा Corona, 142 दिन बाद 24 घंटों में 13 नए मामले

बुधवार, 24 नवंबर 2021 (08:21 IST)
इंदौर। शहर के पूरी तरह से अनलॉक होने के अतिरिक्त प्रभाव नजर आने लगे हैं। शहर में मंगलवार को कोरोना के 13 नए संक्रमित मिले। शहर में इतनी बड़ी संख्या में इसके पहले 3 जुलाई को 11 संक्रमित मरीज मिले थे और इसके बाद इसके बाद से कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित रहा। यानी 142 दिन बाद शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 अंकों में पहुंचा है।
 
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को जब 7139 संदिग्ध सैंपलों की जांच में से 13 संक्रमित मिले हैं। इसे मिलाकर इंदौर में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1  लाख 53 हजार 312 पहुंच गया है। इनमें से एक लाख 51 हजार 885 बीमारी को हरा चुके हैं, जबकि 1394 ने बीमारी की वजह से जान गंवाई है।
 
मंगलवार को सिर्फ 3 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। शहर में फिलहाल 34 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि कुछ दिन पहले तक उपचाररत मरीजों की संख्या 1 अंक में पहुंच गई थी। 23 सितंबर को जिले में एकसाथ 32 संक्रमित मिले थे लेकिन इनमें इंदौर के सिर्फ 2 ही मरीज थे। इसी तरह 24 सितंबर को भी 10 संक्रमित मिले थे लेकिन इनमें इंदौर के 3 ही मरीज थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी