केरल में 4000 से ज्यादा Corona केस, 57 लोगों की मौत

मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (21:20 IST)
तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरु/अमरावती। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4 हजार 972 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 57 लोगों की मौत हो गई। 
 
केरल में 57 लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 38 हजार 45 हो गया, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 52 हजार 710 है।
 
कर्नाटक में 5 लोगों की मौत : कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 379 लोग रिकवर हुए। इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 38 हजार 182 हो गया। राज्य में 6 हजार 707 लोग रिकवर हुए। कोरोना से रिकवर हुए लोगों की संख्‍या बढ़कर 29 लाख 49 हजार 83 हो गई है। 
 
आंध्रप्रदेश में 196 नए मामले : आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 196 नए मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,71,567 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,429 हो गई। 
 
बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 242 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 20,54,979 हो गई है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,159 हो गई है। आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी