CoronaVirus India Update : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले सामने आए, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। 227 दिनों बाद देश में पहली बार कोरोना में इतने नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4,300 के पार पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकडों के अनुसार, 24 घंटे में केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।