'द न्यूज़ इंटरनेशनल' ने वाहब के हवाले से कहा कि उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिख रहा और वे ठीक महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 4,951 नए मामले सामने आए।
इस दौरान 119 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 3,501 हो गया है।संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सिंध प्रांत में हैं, जहां 67,353 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित हुए हैं। पंजाब में 65,739, खैबर पख्तूनख्वा में 21,444, इस्लामाबाद में 10,662, बलूचिस्तान में 9,328, गिलगित बाल्तिस्तान में 1278 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 813 मामले हैं।
मुल्क में 67,892 मरीज कोरोनावायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। अधिकारियों ने 1,071,642 नमूनों की जांच की है। पिछले 24 घंटे में ही 28,855 नमूनों की जांच की गई है। देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब तक कई जन प्रतिनिधि वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।