देश में कोरोना के 1,675 नए मामले, अब तक 98.75 प्रतिशत मरीज स्वस्थ

मंगलवार, 24 मई 2022 (10:27 IST)
नई दिल्ली। भारत में 1,675 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़, 31 लाख 40 हजार 068 पर पहुंच गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या मामूली बढ़त के साथ 14,841 हो गई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से 31 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,490 हो गई है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत रह गई है।
 
मंत्रालय के मुताबिक, देश में दैनिक संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 26 लाख 737 हो गई है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।
 
Koo App
Update on #COVID19 vaccine availability in States/UTs More than 193.53 Crore vaccine doses provided to States/UTs More than 16.30 Crore balance and unutilized vaccine doses still available with States/UTs Read here: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1827811 - PIB India (@PIB_India) 24 May 2022
आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 192.52 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी