7 बार मिले 3,000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज, 8 दिन में 26,339 लोग संक्रमित
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 3,451 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 02 हजार 194 पर पहुंच गई। मई में पहले 8 दिनों में 7 बार कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस माह अब तक 26,330 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके है। इस अवधि में महामारी की वजह से 261 लोग मारे जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 40 और मरीजों के जान गंवाने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,064 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।
मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 332 की वृद्धि देखी गई है। वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.96 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.83 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 25 लाख 57 हजार 495 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।