मुख्य बिंदू
-
पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 3998 लोगों की मौत
-
1 दिन में कोरोना के 42015 नए मरीज मिले
-
कोरोनावायरस से अब तक 3,12,16,337 लोग संक्रमित
-
4,07,170 एक्टिव मरीज, 4,18,480 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 3998 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। अब तक इस महामारी से 4,18,480 लोग मारे जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, 1 दिन में कोरोना के 42015 नए मरीज मिले हैं, 36977 लोग रिकवर हुए और 3998 लोग मारे गए। पिछले 30 दिनों में पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत से कम हैं।
कोरोनावायरस से अब तक 3,12,16,337 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3,03,90,687 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, 4,07,170 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 4,18,480 लोग मारे गए।
इस बीच स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को राज्यसभा को सूचित किया दूसरी लहर के दौरान विशेष रूप से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की भी मौत की जानकारी नहीं दी। कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि वह मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस लाएंगे क्योंकि उन्होंने सदन को 'गुमराह' किया है।