कोरोनावायरस Live Updates: दुनियाभर में 76 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

Webdunia
शनिवार, 13 जून 2020 (02:30 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले 3 लाख 9 हजार को पार कर गए हैं। शुक्रवार रात तक दुनिया में 76 लाख 89 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित थे, जबकि यह खतरनाक वायरस अब तक 4 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। 38 लाख 94 हजार से ज्यादा मरीज विश्व में और डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज भारत में स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-भारत में 3,09,603 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 8,890 लोगों की मौत 
-भारत में 1,54,231 मरीज स्वस्थ हुए
 
-दुनियाभर में 4,26,530 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 76,89,467 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 38,94,061 मरीज स्वस्थ

-महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए कोरोना के 3439 मामलों के साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर 1,01,141 हो गई है। 127 नई मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 3717 पर पहुंच गई।
 
-दिल्ली में अब तक के सबसे अधिक कोरोना के 2,137 नए मामले शुक्रवार को सामने आए और इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,824 हो गई। 71 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 1,214 हो गई।

-मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 1,372 नए मामले सामने आने के साथ ही महानगर में कोविड-19 से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 55,357 पहुंच गया। 90 लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 2,042 हो गई।
 
-गुजरात में शुक्रवार को 495 नए मामले सामने आए। 327 संक्रमित अकेले अहमदाबाद के हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 22,562 हो गई और 22 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 1,416 पर पहुंची।
 
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 7 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 272 हो गई है। संक्रमण के 230 नए मामले सामने से संक्रमितों की कुल संख्या 12,068 हो गई।

-मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 202 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10,443 पर पहुंचा। 9 नई मौतों के बाद राज्य में कुल मृतक संख्या 440 पर पहुंची।

-मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 2,013 हो गई। अब तक महामारी से 77 लोगों की मौत हो चुकी है। 

-चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना के 2 और मामले समेत चीन में 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने बीजिंग में स्कूलों की पहली से तीसरी कक्षाएं खोलने की योजना स्थगित कर दी है।
 
-उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से 20 और लोगों की मौत के साथ ही शुक्रवार को मृतकों की संख्या बढकर 365 हो गई जबकि संक्रमण के 12, 616 मामले हो गए हैं।
 
-तमिलनाडु में कोरोना के सर्वाधिक 1982 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 40,000 के पार। राज्य में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 397 पहुंची।
 
-नोएडा में कोविड-19 संक्रमण से उबरने के 5 दिन बाद वरिष्ठ उर्दू शायर आनंद मोहन जुत्शी उर्फ गुलजार देहलवी का शुक्रवार दोपहर को निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे।
 
-तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक कर्मचारी की जांच में शुक्रवार को कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद श्री गोविंद राज स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

-पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक दिन के सर्वाधिक 476 मामले सामने आए, राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार। कोरोना के कारण 9 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 451 हुई।
 
-गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को कोविड-19 से 95 और लोग संक्रमित पाए गए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
 
-पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य के तहत घर-घर निगरानी के लिए एक मोबाइल एप की शुरुआत की है।

-उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 37 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1692। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3 और लोगों की मौत
-बिजनौर में 9 लोगों में कोराना वायरस संक्रमण की पुष्टि
-त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 18 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 916 हुई
-भारतीय क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा कोविड-19 महामारी के कारण रद्द।
-बहराइच के कोरोना संक्रमित डॉक्टर की लखनऊ में मौत
-अरुणाचल प्रदेश में नए संक्रमित 6 लोगों में से सेना के 3 कर्मी
 
-सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 के रोगियों की सही तरीके से देखरेख नहीं करने से जुड़े स्वत: संज्ञान वाले एक मामले में दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से जवाब मांगा।
-सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कोविड-19 रोगियों और संक्रमित लोगों के शवों के प्रबंधन के लिए उठाए गए कदमों पर 17 जून तक जवाब देने को कहा।
-आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 207 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,636 हुई
 
-आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कोविड-19 नियमों में ढील दी, खेल गतिविधियों की बहाली की अनुमति दी
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,397 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,25,933 हो गई।
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
-ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में अप्रैल में 20.4 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट आई।
-तमिलनाडु में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश को हटाया गया, नोडल अधिकारी जे राधाकृष्णन को वापस लाया गया।
-सिक्किम में कोविड-19 के 14 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 27 हुई
-भाजपा नेता उत्पल पर्रिकर ने गोवा में लोगों की सीरोलॉजी जांच कराए जाने की मांग की है ताकि कोरोना वायरस को लेकर राज्य में मौजूद डर को दूर किया जा सके।
-भाजपा नेता डॉ. भागवत कराड ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार जिले में कम जांच करके औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की असल तस्वीर छुपाने की कोशिश कर रही है।
 
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा 10956 मामले, 396 लोगों की मौत
-Corona के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा
-जून में भारत में करीब एक लाख मामले सामने आए
-मिस्र 1 जुलाई से उन चुनिंदा पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए पुन: खोलगा, जो कोरोना वायरस संक्रमण से कम प्रभावित हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख