CoronaVirus Live Updates : गोवा में आज से नाइट कर्फ्यू, गुजरात में 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले

बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (20:00 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित करीब तीन लाख नए मामले सामने आए और 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


08:09 PM, 21st Apr
- गोवा में आज रात 10 बजे से (सुबह 6 बजे तक) कर्फ्यू लगाया जाएगा। कैसीनो, रेस्तरां और बार, सिनेमा हॉल को 50% क्षमता के साथ अनुमति होगी।
- गुजरात में पिछले 24 घंटों में 12,553 नए कोरोना मामले, 4,802 डिस्चार्ज और 125 मौतें दर्ज़ की गई हैं। कुल मामलों की संख्या 4,40,731 है।

04:04 PM, 21st Apr
-शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और बायकुला जेल में कैद 39 अन्य कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें पृथकवास केंद्र में स्थानांतरित किया गया है।

03:33 PM, 21st Apr
बड़ी खबर : मध्यप्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगो का टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा।


02:32 PM, 21st Apr
-कर्नाटक सरकार ने ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की आपूर्ति पर निगरानी के लिए वॉररूम बनाया
-कोविड-19 मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रहे ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के मद्देनजर वाररूम बनाने की घोषणा।
-कर्नाटक के स्वास्थ्यमंत्री के सुधाकर ने ट्वीट किया, 'समय पर और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे काम करने वाला वॉररूम बनाया गया है जहां पर तीन पालियों में कर्मचारी काम करेंगे।'
-औषधि नियंत्रक ने 26 सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को वाररूम का काम काज देखने के लिए नियुक्त किया है।

01:07 PM, 21st Apr
-तेलंगाना में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 6,542 नए मामले आए जो एक दिन में आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक है।
-इसके साथ ही प्रदेश में अबतक 3.67 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 20 और मरीजों की मृत्यु से तेलंगाना में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1876 हो गई है।
-कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार ने 22 अप्रैल से सभी पर्यटकों स्थलों एवं सिनेमाघर को अगले एक महीने के लिए बंद करने का फैसला किया है। वहीं रात के कर्फ्यू की अवधि में तत्काल प्रभाव से एक घंटे की वृद्धि की गई है।
-पूर्वोत्तर के मेघालय में संक्रमण का प्रसार जारी है और गत 24 घंटे में 90 मामलों के आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या पांच हजार के पार हो गई।

01:00 PM, 21st Apr
-कोविड-19 से संक्रमित जाने माने बांग्ला कवि शंख घोष का बुधवार की सुबह निधन हो गया।
-घोष 14 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 89 वर्षीय घोष डॉक्टरों की सलाह पर घर पर पृथक-वास में रह रहे थे।

11:18 AM, 21st Apr
-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड मरीजों के इलाज के लिए जरूरी चिकित्सकीय ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और रेमडेसिविर की किल्लत के विरोध में प्रदर्शन किया।
-महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 4,599 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,987 हो गई।
-गोवा के पूर्व मंत्री सोमनाथ जुवारकर का कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

10:19 AM, 21st Apr
-कोविड-19 के एक दिन में सामने आए 2,95,041 नए मामले, 2,023 लोगों की मौत
-देश में संक्रमण के मामले 1,56,16,130 हुए, मृतक संख्या बढ़कर 1,82,553 पर पहुंची

09:11 AM, 21st Apr
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7565 नए मामले सामने आए और 157 मरीजों की मौत हो गई।
-क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1337 नए मामले सामने आए और 37 व्यक्तियों की मौत।
-इसके बाद लातूर में 1477 नए मामले दर्ज किए गए और 26 व्यक्ति की मौत हुई जबकि नांदेड़ में 1157 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 25 मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
-उस्मानाबाद में 645 नए मामले सामने आए और 21 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार परभणी में 1212 नए मामले और 18 लोगों की मौत, बीड में 1024 नए मामले और 16 मरीजों की मौत, जालना में 510 नए मामले और 10 लोगों की मौत तथा हिंगोली में 185 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 4 संक्रमितों की मौत हो गई।

08:05 AM, 21st Apr
-ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 581 नए मामले सामने आने के बाद स्थानीय नगर पालिका अधिकारियों ने बुधवार से सभी धार्मिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद किए जाने की घोषणा की।
-भुवनेश्वर नगर निगम ने एक आदेश में कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर और अन्य धार्मिक प्रतिष्ठानों की प्रबंधन समितियों से विचार- विमर्श के बाद बीएमसी ने धार्मिक स्थलों के लिए निर्देश जारी किए हैं, जो 21 अप्रैल से प्रभावी होगा।
-बीएमसी ने इससे पहले श्री लिंगराज मंदिर के कुछ श्रद्धालुओं के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दो दिन पूर्व मंदिर को बंद कर दिया था।

08:01 AM, 21st Apr
-महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 7,336 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,83,856 तक पहुंच गई।
-राज्य में पिछले 24 घंटों में 62,097 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39 लाख के पार पहुंच गई।

08:01 AM, 21st Apr
-कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है।
-रूपाणी ने कहा, जरूरत पड़ने पर हम लॉकडाउन लगाने के बारे में विचार करेंगे। फिलहाल इस प्रकार की कोई जरूरत नहीं हैं। राज्य के 20 शहरों में रात का कर्फ्यू है और अगर मामले बढ़े तो हम अन्य शहरों में भी इस प्रकार के कर्फ्यू लगाएंगे।
-उन्होंने कहा कि हमने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। हमने स्कूल ,कॉलेज, मॉल, सिनेमाघर बंद किए हैं और प्रमुख शहरों में बस सेवा भी बंद की है। मैं लोगों से स्थिति में सुधार आए बिना घरों से नहीं निकलने की अपील करूंगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी