CoronaVirus Live Updates : जम्मू-कश्मीर के 2 स्कूलों में कोरोना विस्फोट, 50 विद्यार्थी पॉजिटिव

बुधवार, 31 मार्च 2021 (23:00 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सरकार लगातार लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और लापरवाही नहीं करने की अपील कर ही है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


11:03 PM, 31st Mar
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो स्कूलों के 50 विद्यार्थी बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इसके बाद अधिकारियों ने एक हफ्ते के लिए विद्यालयों को बंद कर दिया। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमहाल हांजीपोरा के खुल इलाके में स्थित नूरानी पब्लिक स्कूल की प्राथमिक कक्षाओं के 36 विद्यार्थी बुधवार को संक्रमित पाए गए। स्कूल के छह शिक्षक सोमवार को संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद जिला स्वास्थ्य सेवा ने स्कूल में औचक जांच शुरू की थी। डीएच पोरा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) शगुफ्ता सलाम ने संपर्क करने पर पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने स्कूल की वरिष्ठ कक्षाओं की इकाई में औचक जांच की थी जिसके बाद कनिष्ठ कक्षाओं की इकाई में भी जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि पांचवी कक्षा तक के 36 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक छात्र के करीबी रिश्तेदार के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वह स्कूल से छात्र को लेने आए थे। बीएमओ ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और गुरुवार को छात्रों के अभिभावकों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग छात्रों के संपर्कों का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाएगा और जांच करेगा। अधिकारी ने बताया कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग जिले के कथसू इलाके में सरकारी उच्च विद्यालय के छात्रों की औचक जांच की गई तो 14 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल को एक हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि एक अन्य मामले में, कोठीबाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दो कर्मी भी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्कूल को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।

03:00 PM, 31st Mar
-पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने बुधवार को खुद और पत्नी चेन्नम्मा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी।
-जद (एस) के दिग्गज नेता ने एक ट्वीट में कहा, 'मेरी पत्नी चेन्नम्मा और मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। परिवार के अन्य सदस्य और हम पृथक-वास में रह रहे हैं।'

02:52 PM, 31st Mar
-तमिलनाडु में 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन, अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें भी रद्द।
-राज्य की 234 सीटों पर 6 अप्रैल को एक चरण में होना है मतदान।

10:36 AM, 31st Mar
-केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के 8 शहरों में RT-PCR जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
-केंद्र सरकार ने जिन शहरों में आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है, उनमें औरंगाबाद, नांदेड़, अहमदनगर, पुणे, नाशिक, थाणे, मुंबई और नागरपुर शामिल हैं। ये सभी शहर कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह से प्रभावित हैं।
-संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को तत्काल आइसोलेट करने और उनके सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने को कहा गया है।
-उल्लेखनीय है कि देश में मौजूदा समय में संक्रमण की दर 5.5 प्रतिशत है, जबकि महाराष्ट्र में 23 फीसदी है।

09:46 AM, 31st Mar
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 53,480 नए मामले सामने आए, संक्रमतों की संख्या बढ़कर 1,21,49,335 हुई।
-354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,62,468 हो गई।
-देश में 5,52,566 एक्टिव मरीज, अब तक 1,14,34,301 लोग संक्रमण मुक्त।
-6,30,54,353 लोगों को लगा कोरोना का टीका।

09:09 AM, 31st Mar
-मराठवाड़ा में कोरोनावायरस के 4210 नए मामले, 88 की मौत
-मराठवाड़ा के 8 जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1116 नए मामले सामने आए और 43 लोगों की मौत हुई है।
-इसके बाद नांदेड़ में 950 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गई।
-परभणी में 979 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई।
-जालना में 424 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हो गई। लातूर में 557 नए मामले आए और 5 व्यक्ति की मौत हो गई। -हिंगोली में 224 नए मामले सामने आए और 2 व्यक्ति की मौत, बीड में 318 नए मामले सामने आए तथा 1 मरीज की मौत।
-वहीं उस्मानाबाद में 224 नए मामले सामने आए।

08:16 AM, 31st Mar
-गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,220 नए मामले सामने आये।
-गुजरात सरकार ने चार शहरों में लागू रात का कर्फ्यू मंगलवार को और 15 दिन यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया।
-अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में लागू रात का कर्फ्यू अब 15 अप्रैल तक रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा।

08:16 AM, 31st Mar
-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को कोविड-19 इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
-22 मार्च की रात को रश्मि ठाकरे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसके बाद से वह घर में पृथकवास में थीं।

08:15 AM, 31st Mar
-दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 992 नए मामले, 4 की मौत।
-राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,60,611 हो गई, अब तक 11,016 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7429 हुई।

08:15 AM, 31st Mar
-अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण से अब तक 5.50 लाख से अधिक लोगों की मौत, 3.03 करोड़ से अधिक संक्रमित।
-अमेरिका में न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित।
-न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 50,158 लोगों की मौत, न्यूजर्सी में 24,404 लोगों की इस महामारी से मारे गए जबकि कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 59,030 लोगों की मौत हो चुकी है।

08:15 AM, 31st Mar
-मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 2173 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,93,179 तक पहुंच गई।
-मंगलवार को कोविड-19 के 643 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 497 एवं जबलपुर में 148 नए मामले आए।
-प्रदेश में कुल 2,93,179 संक्रमितों में से अब तक 2,73,168 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए। 16,034 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी