कोरोनावायरस live Updates : दुनियाभर में 94 लाख से ज्यादा लोग Corona संक्रमित

Webdunia
गुरुवार, 25 जून 2020 (02:15 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बुधवार देर रात तक 94 लाख 55 हजार के पार हो गया जबकि 4 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 72 हजार से ज्यादा और मौतों का आंकड़ा 14 हजार 907 पर पहुंच गया। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
 
-दुनियाभर में 4,82,462 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 94,55,528 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 51,12,369 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 4,72,985 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 14,907 लोगों की मौत 
-भारत में 2,71,688 मरीज स्वस्थ हुए

-दुनिया की एक बड़ी आबादी को संक्रमित कर चुके कोविड-19 के भारत में बुधवार को, अब तक के एक दिन में सर्वाधिक 15,413 मामले सामने आए।
 
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,890 नए मरीज सामने आए, कुल मामले 1,42,900 पहुंचे, 208 और संक्रमितों की मौत के बाद, मृतकों का आंकड़ा 6,739 हुआ। 

-मुम्बई में कोरोनावायरस के 1,144 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69,625 पर पहुंच गया। 38 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 3,962 हो गई।

-बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के पी नॉर्थ ब्लॉक से करीब 70 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज लापता हो गए हैं और इनमें से कुछ का पता पुलिस की मदद से लगाया गया है।

-तमिलनाडु में अंतर जिला सार्वजनिक परिवहन बस सेवा गुरुवार से 6 दिन के लिए बंद की जा रही है और किसी जिले से बाहर यात्रा के लिए ई-पास अनिवार्य किया जा रहा है।
 
-दिल्ली में कोरोना के 3,788 नए मामले सामने आने के बाद शहर में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई। राजधानी में संक्रमण से 2,365 लोगों की मौत हुई है।
ALSO READ: कोविड-19 : भारत में एक दिन में सर्वाधिक 15,413 नए मामले, मुंबई से आगे निकली दिल्ली
-पश्चिम बंगाल में 445 नए मामले आने से  संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,173 हो गई है जबकि 11 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 591 हो गई।
 
-राजस्थान में कोरोना से बुधवार को 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 375 हो गई है। संक्रमण के 382 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,009 हो गई है।
-मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए। इस तरह संक्रमितों की संख्या 12,448 और 9 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 534 पर पहुंच गया।
 
-कर्नाटक में कोरोना के मामले 10 हजार के पार चले गए। राज्य में बुधवार को 397 नए मामलों की पुष्टि हुई तथा 14 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतकों की संख्या 164 हो गई है।
ALSO READ: Coronavirus के आगे लाचार अमेरिका, 2 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचे संक्रमित मामले
-बिहार में बुधवार को कोविड-19 के 206 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 8180 हो गई है। राज्य में संक्रमण से 55 लोगों की मौत हुई है।
 
-आंध्र प्रदेश में 497 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,000 से अधिक हो गई। अब तक राज्य में 129 लोगों की मौत हो चुकी है।

-कोरोना महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच दक्षिण मुंबई स्थित इस्लाम जिमखाना परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित करने के सिलसिले में इसके प्रबंधक और 50 से अधिक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
 
-छत्तीसगढ़ में और 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक 2419 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है।
ALSO READ: पतंजलि आयुर्वेद ने Coronil की रिपोर्ट आयुष मंत्रालय को सौंपी, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक का बड़ा बयान
-जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 186 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,422 हो गई। नए मरीजों में 10 पुलिसकर्मी और तीन सीआरपीएफ कर्मी हैं। राज्य में अब तक 88 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
-उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना से 5 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कुल मृतक संख्या 35 पर पहुंच गई है। 33 नए मरीजों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2568 हो गई।
ALSO READ: दिल्ली में Coronavirus पर काम कर रहे 2 मॉडल, एक केजरीवाल और दूसरा शाह : मनीष सिसोदिया
-ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 282 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,752 हो गए। राज्य में कोरोना 17 लोगों की जान ले चुका है।
 
-पुडुचेरी में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 461 हो गए।
 
-मिजोरम में दो महिलाओं समेत तीन और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है।
-कोयंबटूर के एक अस्पताल में बुधवार को 22 वर्षीय एम्बुलेंस सहायक की कोविड-19 से मौत हो गई। नजदीकी तिरुपुर में इस संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है।
 
-ऑस्ट्रेलिया में एक महीने से अधिक समय में पहली मौत, संक्रमितों की संख्या 7,500 के पार
-लद्दाख में कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 932 हुई
-BSF के 15 जवान कोरोनावायरस से संक्रमित
-INS शिवाजी के 12 प्रशिक्षु नौसैनिक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए
-कोरोनावायरस से संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का कोलकाता के अस्पताल में निधन।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख