COWIN नहीं हुआ है हैक, सरकार ने कहा- सुरक्षित है डेटा

शुक्रवार, 11 जून 2021 (01:54 IST)
नई दिल्ली। केंद्र ने कोविन हैक किए जाने के बारे में मीडिया में आई खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि प्रथमदृष्टया, ये खबरें फर्जी प्रतीत होती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पोर्टल सुरक्षित डिजिटल वातावरण में सभी टीकाकरण डेटा संग्रहीत करता है।

बयान में कहा गया है कि मंत्रालय और टीकाकरण पर अधिकार प्राप्त समूह (ईजीवीएसी) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस’ टीम से मामले की जांच करवा रहे हैं।

समूह (कोविन) के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा ने स्पष्ट किया है कि कोविन को हैक किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही खबरों पर सरकार का ध्यान गया है और जिस डेटा लीक होने का दावा किया जा रहा है, वह कोविन पर संग्रहीत ही नहीं था।(भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी