नई दिल्ली। अगस्त के अंतिम हफ्ते में देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों स्वास्थ्य विशेषज्ञों को हैरान कर दिया। इस हफ्ते 5 दिन 40,000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित पाए गए। देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज केरल में ही पाए जा रहे हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और फिर आंधप्रदेश का नंबर है। हालांकि जुलाई की तुलना में अगस्त में कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा है।
अगस्त के पहले 21 दिनों में 7,79,293 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे जबकि पूरे माह में 11 लाख 54 हजार 887 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह आखिरी 10 दिन में 3,74,594 मरीज कोरोना संक्रमण का शिकार हुए। इससे पहले जुलाई में 12,51,145 लोग कोरोना की चपेट में आए थे।
जुलाई की तुलना में अगस्त में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जुलाई के 31 दिन में 25,356 लोग मारे गए थे वहीं अगस्त में महामारी से मरने वालों की संख्या घटकर 14752 रह गई। रिकवरी दर भी बढ़कर 97.53 फीसदी हो गई है।
इस माह के अंत तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,68,880 हो गई। महामारी की वजह से अब तक 4,38,560 लोग मारे जा चुके हैं वहीं, 3,70,640 लोगों का इलाज जारी है। 3,19,59,680 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।