नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है। अब तक 1,97,34,823 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 12 मई तक 30,94,48,585 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,6,594 नमूनों की बुधवार को जांच की गई।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 12840 घटकर 5,48,507 पर आ गए। इस दौरान राज्य में 58,508 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 46,00,196 हो गई। 816 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 78007 हो गया।
केरल में पिछले 24 घंटों में एक्टिव केसेस 8834 बढ़कर 4,33,143 हो गए। 34,600 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 15,71,738 हो गई है जबकि 95 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6053 हो गई।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4730 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 5,92,202 हो गई है। वहीं 516 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 20368 हो गया है तथा अब तक 1440621 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1084 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 82,725 रह गई है। यहां 300 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 20310 हो गई है। 12,58,951 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 1003 कम होकर 59,133 रह गए हैं जबकि 2834 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 449744 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में : देश में अब तक 2,58,317 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 78,007 मरीजों की महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 20,368, दिल्ली में 20,310, तमिलनाडु में 16,471, उत्तर प्रदेश में 16,369, पश्चिम बंगाल में 12,728, पंजाब में 11,111 और छत्तीसगढ़ में 11,094 लोगों की मौत हुई है।