दिल्ली में Corona के 85 नए मामले, 1 और मरीज की मौत

रविवार, 1 अगस्त 2021 (20:58 IST)
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक और मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं इस महामारी से 83 लोग स्वस्थ भी हुए।

राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 58 मामलों की पुष्टि हुई, जबकि रविवार को 85 नए मामले सामने आए। कोरोना संक्रमण से आज एक और मरीजों ने दम तोड़ दिया। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 582 हो गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,36,350 हो गई तथा एक और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25,054 हो गई। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर बढकर 0.12 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। राजधानी में संक्रमण दर बढ़ना परेशानी को सबब बन सकता है। दिल्ली में इस दौरान कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण से 83 और मरीज के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14,10,714 हो गई है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,447 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 50,319 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 22,128 है। राजधानी में अभी तक वैक्सीन की कुल एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की लग चुकी है।

पिछले 24 घंटे की अवधि में राजधानी में 83,049 लोगों को कोरोनावायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 20,179 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 62,870 रही। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 172 है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 20 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 28,395 मामले दर्ज किए गए थे।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी