Delhi Corona Cases Today : दिल्ली में गिरा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में आए 9197 नए मामले

Webdunia
रविवार, 23 जनवरी 2022 (19:41 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 9197 नए मामले सामने आए तथा 34 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर घटकर 13.32 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 69022 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।
दिल्ली में कोविड के दैनिक मामले, 13 जनवरी को 28,867 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से घट रहे हैं। मामलों के 10000 से नीचे आने में 10 दिनों का वक्त लगा।

दिल्ली में शनिवार को कोविड से 45 और लोगों की मौत हो गई थी, जो पांच जून 2021 के बाद से सर्वाधिक संख्या है। शनिवार को कोविड के 11,486 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत रही थी।

शुक्रवार को 10,756 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 18.04 प्रतिशत दर्ज की थी और महामारी से 38 लोगों की मौत हो गई थी।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख