पुलिस ने गुरुवार को निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 और कर्मचारियों को नेपाली छात्रों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जब वे संस्थान के अधिकारियों के निर्देश पर छात्रावास खाली कर रहे थे। पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 1 इंजीनियरिंग छात्र भी शामिल है जिस पर 20 वर्षीय नेपाली युवती को उसके छात्रावास के कमरे में आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। उसकी मौत के बाद नेपाली छात्रों ने न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।(भाषा)