नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते बुधवार को सरकारी लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया। सिसोदिया को कोरोना संक्रमण के बाद सांस लेने में परेशानी के कारण लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अन्य अधिकारी ने कहा कि उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्योंकि उनके शरीर का तापमान लगातार थोड़ा अधिक था और ऑक्सीजन का स्तर थोड़ा घट गया था। उन्होंने कहा कि डॉक्टर उनकी स्थिति का आकलन कर रहे हैं, लेकिन गंभीर जैसी कोई बात नहीं है।