नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज पटपड़गंज में मास्क वितरण और सोशल डिस्टेंस पर जागरूकता अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) महामारी एक बार फिर बढ़ रही है, इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने सभी से मास्क लगाने और कोरोना जागरूकता अभियान चलाने की अपील की है।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए सभी जरूरी मेडिकल व्यवस्था कर रखी है, लेकिन जरूरी यह है कि किसी के इलाज की नौबत ही न आए। जब तक कोरोना का कोई भरोसेमंद वैक्सीन नहीं आता, तब तक मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना ही प्रमुख उपाय है।