दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम कोरोनावायरस से संक्रमित

Webdunia
मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (15:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल घर पर पृथक-वास में हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने का अनुरोध भी किया।
 
गौतम ने ट्वीट किया, 'बीते चार दिनों से हल्के बुखार और खांसी की शिकायत के बाद घर पर ही पृथक-वास में हूं। सोमवार को कोविड जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से बेहतर महसूस हो रहा है।
 
इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 4 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उनमें मामूली लक्षण उभरे थे। 9 जनवरी को वह संक्रमणमुक्त पाए गए थे।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोविड महामारी की पिछली लहर में वायरस की चपेट में आए थे।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख