दिल्ली में प्रदर्शनियों की अनुमति, बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल

बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (14:36 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही दिल्ली सरकार ने एक बार फिर आर्थिक गतिविधियां चरणबद्ध रूप से शुरू कर दी है। इसी के तहत गुरुवार से सार्वजनिक मेलों और प्रदर्शनियों के आयोजन की अनुमति दे दी गई है।
 
सरकार ने दिल्ली में कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। वर्तमान में नौवीं और उससे ऊपर की कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग इंस्टीट्यूट, स्किल डेवलपमेंट और प्रशिक्षण संस्थान और लाइब्रेरी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ खुल रहे हैं।
 
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को जारी आदेश में कहा कि 16 सितंबर से सभी तरह की प्रदर्शनियों की अनुमति दी जाएगी। अब तक यहां केवल बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनी लगाने की अनुमति थी। इसमें सिर्फ व्यापारिक अतिथियों को आने की अनुमति थी। वहीं अब बिजनेस टू कंज्यूमर प्रदर्शनी की भी अनुमति मिल गई है। ये प्रदर्शनियां बैंक्वेट हाल में लगाई जा सकेगी।
 
उल्लेखनीय है कि अब तक बैंक्वेट हॉल का प्रयोग विवाह समारोह को छोड़कर किसी अन्य आयोजन के लिए किए जाने की अनुमति नहीं थी। प्रदर्शनियों और मेलों को तभी अनुमति मिलेगी जब इनके सभी स्टेकहोल्डर वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक परिचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी