गुजरात में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले : राज्य में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 615 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,773 हो गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 379 और मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 22,417 हो गई। प्रदेश में अब 6,566 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है। (एजेंसियां)