स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यहां कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ परामर्श करके कोल्ड चेन की अतिरिक्त जरूरत का आकलन किया है और 10 दिसंबर से उन्हें अतिरिक्त आपूर्ति उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाएं अवरुद्ध नहीं हों।