गुजरात में Vaccine की दूसरी डोज के बाद हुआ Corona संक्रमित

शनिवार, 6 मार्च 2021 (21:41 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के कुछ ही दिन बाद एक स्वास्थ्यकर्मी के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

गांधीनगर के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमएच सोलंकी ने शनिवार को बताया कि गांधीनगर जिले के देहगाम तालुका निवासी स्वास्थ्यकर्मी ने पहली खुराक 16 जनवरी को और दूसरी खुराक 15 फरवरी को ली थी। उन्हें बुखार आया और उनके लक्षणों की जांच करने पर उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

सोलंकी ने कहा, लक्षण बेहद हल्के होने के कारण उन्हें घर में पृथकवास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वे सोमवार से काम करने की स्थिति में होंगे। अधिकारी ने बताया कि टीके की दोनों खुराक लेने के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनने में सामान्य रूप से 45 दिन का समय लगता है।

उन्होंने कहा कि टीके दोनों खुराक लेने के बावजूद सुरक्षित बने रहने के लिए लोगों को मास्क पहनना चाहिए और दो गज की दूरी सहित कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। शुक्रवार की शाम तक गुजरात में 2,72,240 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 4,413 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी