जम्मू। मार्च 2018 में तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन का पद संभालने वाले मोहम्मद अशरफ सहरेई की आज राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू अस्पताल में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के कारण मौत हो गई है। गत मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था। वे पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत ऊधमपुर जेल में बंद थे।
डॉक्टरों के बकौल, मंगलवार को सहरेई की सेहत खराब हुई। जेल प्रबंधन द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई गई। डॉक्टरों की सलाह के बाद सहरेई को जिला अस्पताल ऊधमपुर में भेजा गया। बाद में डॉक्टरों ने सहरेई को राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में शिफ्ट कर दिया।
प्रशासन का दावा है कि सहरेई की सेहत पर पूरी नजर रखी जा रही थी। जीएमसी प्रशासन ने कहा कि डॉक्टरों का पूरा प्रयास था कि सहरेई की हालत में सुधार हो, परंतु दोपहर बाद उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को सहरेई के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।