पॉजिटिव खबर, कोरोनावायरस से अपने आप ठीक हो गई हॉटस्‍पॉट की 10 से 30% आबादी

Webdunia
गुरुवार, 11 जून 2020 (09:30 IST)
नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा हाल ही किए गए सीरोलॉजिकल सर्वे में दावा किया गया कि हॉटस्पॉट की एक तिहाई आबादी कोरोना संक्रमण से अपने आप ठीक हो गई।
 
अंग्रेजी अखबार न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस में अधिकारियों के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हाटस्पॉट शहरों की एक-तिहाई आबादी में संक्रमण फैला था। यह मरीज खुद-ब-खुद रिकवर हो गए। उनके शरीर से ऐंटीबॉडीज मिली हैं। 

ALSO READ: Coronavirus को लेकर हुई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, सामने आया महामारी बढ़ने का बड़ा कारण
इस सर्वे में कोरोना मरीजों का ब्लड सैंपल लिया गया ताकि ये पता लगाया जा सके कि शरीर में एंटीबॉडी उपस्थित है या नहीं। इस मामले में सार्स-कोव-2 के खिलाफ इम्यूनोग्लोबिन जी एंटीबॉडी का टेस्ट किया जाता है जो सामान्य तौर पर 14 दिनों बाद दिखता है और महीनों तक शरीर में खून के सीरम में बना रहता है।

ALSO READ: क्या कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 15 जून के बाद फिर लगेगा लॉकडाउन, जानिए सच...
आईसीएमआर ने सीडीसी, विश्व स्वास्थ्य संगठन की भारतीय इकाई और राज्य सरकार की मदद से 70 जिलों के 24,000 सैंपल को इकट्ठा किया। इसमें 10 हॉटस्पॉट शहर मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, इंदौर, ठाणे, जयपुर, चेन्नई और सूरत को शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों में भारत में 9996 कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं जबकि 357 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक 2,86,579 लोग कोरोना संक्रमित, 8,102 लोगों की मौत, 1,41,029 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख