उल्लेखनीय है कि शहर में गत 2 दिनों में संक्रमण के करीब 1,200 मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव उत्पन्न हो गया है। इसके अलावा इस महीने जोधपुर में 150 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है।
जोधपुर में सोमवार तड़के तक लॉकडाउन लागू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को पाबंदी से छूट दी गई है। विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने विद्यार्थियों को आवाजाही की अनुमति होगी। यह दूसरा सप्ताहांत लॉकडाउन है, जो जोधपुर में लागू किया गया है। इससे पहले अगस्त महीने में भी शहर में सप्ताहांत में लॉकडाउन लगाया गया था। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन लगातार अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है ताकि कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या को संभाला जा सके। (भाषा)