Corona virus की त्वरित जांच के लिए भारत और इसराइल संयुक्त रूप से करेंगे शोध एवं विकास

Webdunia
मंगलवार, 26 मई 2020 (08:25 IST)
नई दिल्ली। इसराइली दूतावास ने सोमवार को यहां कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारत और इसराइल संयुक्त रूप से शोध और विकास कार्य करेंगे। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने कोरोना वायरस की जांच के लिए वृहद आंकड़े और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर संयुक्त रूप से शोध एवं विकास कार्य करने पर चर्चा की।
ALSO READ: अगर यह ‘शोध’ सफल हुआ तो कोरोना संक्रमित को ‘कुत्‍ते’ भी ढूंढ लेंगे!
इसराइली दूतावास की प्रवक्ता अविगेल स्पिरा ने ट्वीट किया कि भारत और इसराइल संयुक्त रूप से कोविड-19 की त्वरित जांच के लिए शोध और विकास कार्य करेंगे।
 
भारत में इसराइल के राजदूत रॉन मालका ने ट्वीट किया कि मुझे गर्व है कि भारत और इसराइल के विशेषज्ञ एकसाथ काम करेंगे ताकि वे पूरी दुनिया के लिए जीवन बदलने लायक समाधान की खोज कर सकें, विशेषकर कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख