Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,381 मरीज कोरोना से हुए ठीक, रिकवरी रेट बढ़कर 71 प्रतिशत
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 18 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 57,381 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद ठीक होने की दर 71.61 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय के मुताबिक भारत की ‘जांच, संपर्क का पता लगाने और उपचार’ की नीति के मद्देनजर पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की 8,68,679 जांच की गई। कुल मिलाकर 2.85 करोड़ से ज्यादा जांच हो चुकी है।
दिल्ली में ठीक होने की दर सर्वाधिक 89.87 प्रतिशत है। इसके बाद तमिलनाडु में 81.62 प्रतिशत, गुजरात में 77.53 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 74.70 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.25 प्रतिशत, राजस्थान में 72.84 प्रतिशत, तेलंगाना में 72.72 प्रतिशत और ओडिशा में 71.98 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने और अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 18,08,936 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में संक्रमण के 6,68,220 मामले हैं, जो कुल मामलों का 26.45 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि भारत की मृत्यु दर वैश्विक औसत से नीचे है। वर्तमान में यह 1.94 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे के अपडेट आंकड़ों के मुताबिक देश में शनिवार को कोविड-19 के 65,002 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,26,192 हो गई। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 996 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 49,036 हो गई है।